Aag Ki Bheek

आग की भीख
- रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar)

धुँधली हुई दिशाएँ, छाने लगा कुहासा
कुचली हुई शिखा से आने लगा धुआँसा
कोई मुझे बता दे, क्या आज हो रहा है
मुंह को छिपा तिमिर में क्यों तेज सो रहा है
दाता पुकार मेरी, संदीप्ति को जिला दे
बुझती हुई शिखा को संजीवनी पिला दे
प्यारे स्वदेश के हित अँगार माँगता हूँ
चढ़ती जवानियों का श्रृंगार मांगता हूँ

बेचैन हैं हवाएँ, सब ओर बेकली है
कोई नहीं बताता, किश्ती किधर चली है
मँझदार है, भँवर है या पास है किनारा?
यह नाश आ रहा है या सौभाग्य का सितारा?
आकाश पर अनल से लिख दे अदृष्ट मेरा
भगवान, इस तरी को भरमा न दे अँधेरा
तमवेधिनी किरण का संधान माँगता हूँ
ध्रुव की कठिन घड़ी में, पहचान माँगता हूँ

आगे पहाड़ को पा धारा रुकी हुई है
बलपुंज केसरी की ग्रीवा झुकी हुई है
अग्निस्फुलिंग रज का, बुझ डेर हो रहा है
है रो रही जवानी, अँधेर हो रहा है
निर्वाक है हिमालय, गंगा डरी हुई है
निस्तब्धता निशा की दिन में भरी हुई है
पंचास्यनाद भीषण, विकराल माँगता हूँ
जड़ताविनाश को फिर भूचाल माँगता हूँ

मन की बंधी उमंगें असहाय जल रही है
अरमान आरजू की लाशें निकल रही हैं
भीगी खुशी पलों में रातें गुज़ारते हैं
सोती वसुन्धरा जब तुझको पुकारते हैं
इनके लिये कहीं से निर्भीक तेज ला दे
पिघले हुए अनल का इनको अमृत पिला दे
उन्माद, बेकली का उत्थान माँगता हूँ
विस्फोट माँगता हूँ, तूफान माँगता हूँ

आँसू भरे दृगों में चिनगारियाँ सजा दे
मेरे शमशान में आ श्रंगी जरा बजा दे
फिर एक तीर सीनों के आरपार कर दे
हिमशीत प्राण में फिर अंगार स्वच्छ भर दे
आमर्ष को जगाने वाली शिखा नयी दे
अनुभूतियाँ हृदय में दाता, अनलमयी दे
विष का सदा लहू में संचार माँगता हूँ
बेचैन जिन्दगी का मैं प्यार माँगता हूँ

ठहरी हुई तरी को ठोकर लगा चला दे
जो राह हो हमारी उसपर दिया जला दे
गति में प्रभंजनों का आवेग फिर सबल दे
इस जाँच की घड़ी में निष्ठा कड़ी, अचल दे
हम दे चुके लहु हैं, तू देवता विभा दे
अपने अनलविशिख से आकाश जगमगा दे
प्यारे स्वदेश के हित वरदान माँगता हूँ
तेरी दया विपद् में भगवान माँगता हूँ

Category: hindi-poems

Comments

  • Pankaj Misra
    24 Jul 13
    Kavita path karte samay aisa lagra tha kai dusrse jaha me ho.
  • Ravinder Sharma
    23 Mar 13
    Ajadi ki ladai main kai naujwan shaheed hue
    Apni bharat mata ki khatir kai hajar shahed hue
    Shat Shat Naman unko kartey hai

  • Anonymous
    15 Dec 11
    iska kendriya bhaav kya hoGA!!
  • vikas sharma
    02 Oct 11
    thanks to prayogshala.com. I like very much this poem, I used to read this in my text books.. some lines I could remember but after a long time I read it compeletely. great poem .
    Great poem collection. fantastic website.
  • Saurabh Ahuja
    23 Sep 11
    It's really awesome to read poets like sir.... i am a great believer that he must have been divine powers it needs that to write such good poetry else even i try on ma website saurabhahuja.com but can't touch anywhere in any terms.. need your blessings sir to atleast be able to write a few line...
  • ClubPenguinCheats
    25 May 10
    shabdon ka aisa aaveg banta chala jata hai mano har manav ko andar tak hila ke rakh dey.
  • Ankit Sharma
    22 May 10
    Hey Guys,

    I think this the best platform to promote the Hindi Poetry and literature.
    We all should make some collective efforts to promote Hindi.
    I really appreciate the good efforts of you guys.

    Thanks
    Ankit Sharma
  • kjidifgrfvgfg
    08 Jun 11
    rgthyjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh
  • jeet singh
    16 Feb 10
    deshbhakton ke liye yeh kavita kisi amrit se kam nahi hai. shabdon ka aisa aaveg banta chala jata hai mano har manav ko andar tak hila ke rakh dey.
    god bless the soul of this poet.
  • deepak
    11 May 10
    This is really an incredible poem ..need to feel each and every indian whoes soul has bcome dead .it willl help them to wake up and will enhanse the feeling of national pride.