Tum Chalo to Hindustan Chale

तुम चलो तो हिंदुस्तान चले
- गुलज़ार (Gulzar)

In support of Anna Ji and Team. Let's all join Anna Hazare Ji and India against corruption in their fight for a better india!
(Thanks to Ourchitr for referencing this poem)

फलक पकड़ के उठो और हवा पकड़ के चलो
तुम चलो तो हिंदुस्तान चले

लगाओ हाथ की सूरज सुबह निकला करे
हथेलियों में भरे धूप और उजाला करे
हो ... लगाओ हाथ की सूरज सुबह निकला करे
हथेलियों में भरे धूप और उजाला करे

उफक पे पाँव रखो और चलो अकड़ के चलो
फलक पकड़ के उठो और हवा पकड़ के चलो
तुम चलो तो हिंदुस्तान चले

तुम चलो तो हिंदुस्तान चले
हिंदुस्तान चले
चलो

Category: hindi-poems hindi-poems-for-kids bal-kavita

Comments

  • cx
    02 Aug 13
    awsum
  • R. W. Sangma
    06 Jun 13
    Best 4 ever !