Patriotic Poems (देशभक्ति की कविताएँ)
Patriotic poems (देशभक्ति की कविताएँ) have a unique hold on our minds and hearts as they convey our love and pride in the nation in a touching way. If projected properly, nationalism provides an immensely positive context and environment to live and operate, motivating us to do better day after day.
Below is a collection of patriotic poems in hindi (देशभक्ति की हिंदी कविताएँ):
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है (Sarfaroshi ki Tamanna Ab Hamare Dil Mein Hai) - राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil)
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ...
- किसको नमन करूँ मैं भारत? (Kisko Naman Karu Mein Bharat?) - रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar)
तुझको या तेरे नदीश, गिरि, वन को नमन करूँ, मैं ?
मेरे प्यारे देश ! देह या मन को नमन करूँ मैं ?
किसको नमन करूँ मैं भारत ? किसको नमन करूँ मैं ...
- खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी (Khoob Ladi Murdani Voh To Jhansi Wali Rani Thi) - सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan)
सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी ....
- और भी दूँ (Aur Bhi Doon) - रामावतार त्यागी (Ram Avtar Tyagi)
मन समर्पित, तन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ ...
- हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती (Himadri Tung Shring Se) - जयशंकर प्रसाद (JaiShankar Prasad)
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती
स्वयंप्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती
अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो
प्रशस्त पुण्य पंथ हैं - बढ़े चलो बढ़े चलो ...
- कदम कदम बढ़ाये जा (Kadam Kadam Badaye Ja) - कैप्टन राम सिंह (Captain Ram Singh)
कदम कदम बढ़ाये जा
खुशी के गीत गाये जा
ये जिंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाये जा ....
- सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा (Saare Jahan Se Achcha) - मुहम्मद इक़बाल (Muhammad Iqbal)
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिसतां हमारा
गुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा ...
- हम करें राष्ट्र आराधन (Hum Kare Raashtr Aaradhan) - from Chanakya Serial on Doordarshan TV
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन
तन से, मन से, धन से
तन मन धन जीवन से
हम करें राष्ट्र आराधन
हम करें राष्ट्र आराधन.. आराधन ...